राज्‍य सरकार अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्‍थान कर उन्‍हें राष्‍ट्र की मुख्‍य धारा में लाने के लिए कृत संकल्‍प है। भारत रत्‍न डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर ने राष्‍ट्रीय सोच के अन्‍तर्गत पिछड़े लोगों को राष्‍ट्र की मुख्‍य धारा में लाने के लिए अपना सम्‍पूर्ण जीवन समर्पित किया। राज्‍य सरकार द्वारा डॉ. अम्‍बेडकर के विचारों से प्रेरणा लेकर उनके नाम से उनकी जयन्‍ती दिनांक 14 अप्रेल, 2005 को राज्‍य में सामाजिक सेवा, शिक्षा, महिला उत्‍थान एवं न्‍याय के क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले व्‍यक्तियों अथवा संस्‍थाओं को प्रति वर्ष अम्‍बेडकर पुरस्‍कार से सम्‍मानित करने हेतु निम्‍न पुरस्‍कार प्रारम्‍भ किये गये :-

 

 

 

 

 

 

Go Top

 

 

 

 

 

 

 

Go Top

अम्‍बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्‍कार

 

यह पुरस्‍कार निम्‍नानुसार पात्रता रखने वाले व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को दिया जाता है :-

  1. राजस्‍थान का मूल निवासी हो / राजस्‍थान मूल की पंजीकृत संस्‍था हो।

  2. जिला कलक्‍टर से उच्‍च चरित्र एवं उच्‍च प्रतिष्‍ठा का प्रमाण-पत्र प्राप्‍त हो।

  3. संस्‍था/ व्‍यक्ति कम से कम 5 वर्ष से पंजीकृत होकर अनुसूचित जातियों/ जनजातियों की सामाजिक सेवा में कार्यरत रही हो। 

  4. सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भारत सरकार/ राज्‍य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुँचाने में उल्‍लेखनीय भूमिका/ योगदान रहा हो।

  5. संस्‍था/ व्‍यक्ति द्वारा समाज से आर्थिक सहायता लेकर अथवा स्‍वयं के स्रोतों से वंचित वर्ग के लिए कार्य किये हों।

उक्‍तानुसार पात्रता रखने वाले व्‍यक्तियों/ संस्‍थाओं से प्राप्‍त आवेदन पत्रों में से एक का चयन गठित समिति द्वारा किया जायेगा तथा चयनित व्‍यक्ति/ संस्‍था को रूपये एक लाख एवं प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया जायेगा।

 

पूर्व वर्षों में सम्‍मानित व्‍यक्ति/ संस्‍थाएं :-
क्र. सं. वर्ष व्‍यक्ति / संस्‍था

1

2006

मंत्री, सेवा भारती राजस्‍थान, बी-16, न्‍यू कॉलोनी, पॉंच बत्‍ती, जयपुर

एवं

श्री मोहन लाल लाखीवाल, महामंत्री, राजस्‍थान ईंट भट्टा मजदूर यूनियन, टी-63, टीला नं.7बी, जवाहर नगर बस्‍ती, जयपुर

2

2007

सेवा भारती, टोडारायसिंह, पोस्‍ट ऑफिस के पास, जिला टोंक

3

2008

राजस्‍थान बाल कल्‍याण समिति, झाड़ोल, उदयपुर  (श्री गिरजाशंकर शर्मा, सचिव)

4

2009

चुनाव आचार संहिता के कारण पुरस्‍कार वितरण स्‍थगित  

 

Go Top

 

 

 

 

 

Go Top

अम्‍बेडकर महिला कल्‍याण पुरस्‍कार

 

यह पुरस्‍कार निम्‍नानुसार पात्रता रखने वाली महिला/ महिलाओं की संस्‍था को दिया जाता है :-

  1. राजस्‍थान की मूल निवासी हो / संस्‍था राजस्‍थान में पंजीकृत हो। 

  2. जिला कलक्‍टर द्वारा उच्‍च चरित्र एवं उच्‍च प्रतिष्‍ठा का प्रमाण-पत्र।

  3. संस्‍था/ महिला कम से कम 4 वर्ष से पंजीकृत होकर अनुसूचित जातियों/ जनजातियों की महिलाओं के उत्‍थान हेतु कार्यरत रही हो। 

  4. महिला उत्‍थान के क्षेत्रों में भारत सरकार/ राज्‍य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंचाने में उल्‍लेखनीय योगदान रहा हो।

  5. संस्‍था/ महिला द्वारा समाज से आर्थिक सहायता लेकर अथवा स्‍वयं के स्रोतों से वंचित वर्ग के लिए कार्य किया हो।

उक्‍तानुसार पात्रता रखने वाले संस्‍थाओं/ महिलाओं से प्राप्‍त आवेदन पत्रों में से एक का चयन गठित समिति द्वारा किया जायेगा तथा चयनित संस्‍था/ महिला को रूपये 51 हजार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया जायेगा।

 

पूर्व वर्षों में सम्‍मानित महिला/ संस्‍थाएं :-
क्र. सं. वर्ष व्‍यक्ति / संस्‍था

1

2006

श्रीमती राधिका लढा पत्‍नी श्री सत्‍यनारायण लढा, ज्‍योतिर्मय, पावेरी की बाड़ी, बेदला रोड़, उदयपुर

2

2007

श्रीमती भंवर कंवर राजावत, संचालिका क्षत्राणी विश्‍व महिला शिक्षा ज्‍योत श्रम शोध संस्‍थान, सीतारामपुरा, पो. लाखना, सांगानेर, जयपुर

3

2008

श्रीमती पुष्‍पलता मण्‍डार पुत्र श्री गिरिजाशंकर कुरील, जाट बोर्डिंग के पास, रतनगढ़, चूरू

4

2009

चुनाव आचार संहिता के कारण पुरस्‍कार वितरण स्‍थगित  

 

Go Top

 

 

 

 

 

Go Top

अम्‍बेडकर न्‍याय पुरस्‍कार

 

यह पुरस्‍कार निम्‍नानुसार पात्रता रखने वाले अधिवक्‍ता को दिया जाता है :-

  1. राजस्‍थान की मूल निवासी हो।

  2. जिला कलक्‍टर एवं जिला सेशन न्‍यायाधीश द्वारा उच्‍च चरित्र एवं उच्‍च प्रतिष्‍ठता प्रमाण-पत्र।

  3. अधिवक्‍ता कम से कम 10 वर्ष से वकालत हेतु पंजीकृत होकर अनुसूचित जाति/ जनजाति के व्‍यक्तियों के न्‍यायिक प्रकरणों में अधीनस्‍थ, उच्‍च एवं उच्‍चतम न्‍यायालय में नि:शुल्‍क/ न्‍यून शुल्‍क पर पैरवी कर ऐसे प्रकरणों का निर्णयों सहित विवरण तथा इन निर्णयों से हुये प्रभाव।

  4. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों एवं राजकीय सेवाओं के कार्मिकों के कल्‍याण के लिये प्रचलित अधिनियमों/ नियमों में कोई संशोधन करवाया हो/ नये अधिनियम/ नियम बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका। 

उक्‍तानुसार पात्रता रखने वाले अधिवक्‍ताओं से प्राप्‍त आवेदन पत्रों में से एक का चयन निर्धारित समिति द्वारा किया जायेगा तथा चयनित अधिवक्‍ता को रूपये 51 हजार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया जायेगा।

 

पूर्व वर्षों में सम्‍मानित अधिवक्‍ता :-
क्र. सं. वर्ष व्‍यक्ति / संस्‍था

1

2006

श्री गणेश मीणा, डी-27, सरस्‍वती नगर, मालवीय नगर बाईपास, जयपुर

2

2007

श्री भंवर बागड़ी, अधिवक्ता, एसबी-183-ए, मंगल मार्ग, बापू नगर, जयपुर

3

2008

श्री रक्षपाल कुलदीप पुत्र श्री रामदयाल कुलदीप, 356, हीरानगर-ए, हीरापुरा, अजमेर रोड़, जयपुर

एवं

श्री जगन्नाथ खांण्‍डपा पुत्र श्री डूंगरमल खांण्‍डपा, 6/185, एस.एफ.एस., अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, जयपुर

4

2009

चुनाव आचार संहिता के कारण पुरस्‍कार वितरण स्‍थगित  

 

Go Top

 

 

 

 

 

Go Top

अम्‍बेडकर शिक्षा पुरस्‍कार

 

राजस्‍थान के माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की कक्षा 10 एवं 10+2 की परीक्षाओं में कला, विज्ञान एवं वाणिज्‍य वर्गों में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी रूपये 51 हजार व प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया जायेगा। इस प्रकार इस वर्ग में प्रतिवर्ष 8 पुरस्‍कार दिये जावेगें।

 

पूर्व वर्षों में सम्‍मानित विद्यार्थी :-

वर्ष

कक्षा

विद्यार्थी का नाम

2006

 

10वीं

श्री भंवर सिंह पुत्र श्री भीम सिंह मीणा, हिण्‍डौन रोड़, रेल्‍वे गेट के पास, मु.पो. गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर।

10वीं

श्री सदानन्‍द खटनावलिया पुत्र श्री श्रवण कुमार खटनावलिया, डॉ. अम्‍बेडकर कॉलोनी, मु.पो. किशनगढ़ रेनवाल, जिला जयपुर।

12वीं

कला वर्ग

श्री राजेन्‍द्र सिंह मीणा पुत्र श्री पूरणराम मीणा, ग्रा.पो. कटकड़, तह. हिण्‍डोन, जिला करौली।

12वीं

कला वर्ग

श्री विकास सिंह पुत्र श्री गोविन्‍द सिंह, ग्रा.पो. पिपला, जिला भरतपुर।

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

कुमारी मधुरिमा मलिन्‍दा पुत्री श्री गुलाबचन्‍द, रामद्वारा के पास, बोरावड़, नागौर।

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

कुमारी सीमा मीणा पुत्री श्री जगन्‍नाथ प्रसाद मीणा, प्‍लाट नं.10/964, मिलेनियम पब्लिक स्‍कूल के पास, मीणा कॉलोनी, रामगंज, अजमेर।

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री दिनेश कुमार पुत्र श्री सुलतान राम, म.नं.ए-2, हुडको कॉलोनी, सुरेशिया, हनुमानगढ़ जंक्‍शन।

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री राजेन्‍द्र मीणा पुत्र श्री रामखिलाड़ी मीणा

 

वर्ष

कक्षा

विद्यार्थी का नाम

2007

 

10वीं

श्री पंकज जलदीप पुत्र श्री गुलाब चन्‍द वर्मा, ग्रा.पो. जमवारामगढ़, जयपुर।

10वीं

श्री हरितेष मीणा पुत्र श्री परीमल मीणा, ग्राम सुनीपुर, तह. बाड़ी, जिला धौलपुर।

12वीं

कला वर्ग

श्री नीतेश कुमार वर्मा पुत्र श्री रामकिशन वर्मा, ग्राम लाखनी, वया रींगस, जिला सीकर।

12वीं

कला वर्ग

कुमारी ममता पुत्री श्री गोपाल राम, उत्‍तराबास, वार्ड नं.12, रावतसर, हनुमानगढ़।

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

श्री सुरेन्‍द्र कुमार मीणा पुत्र श्री जगदीश नारायण मीणा, ढाणी खाटाकी, पो. साईवाड़, तह. जमवारामगढ़, जिला जयपुर।

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

श्री रोशन लाल चौहान पुत्र श्री जगदीश प्रसाद, ई-2/347, चित्रकूट योजना, वैशाली नगर के पास, जयपुर।

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री चन्‍द्र प्रकाश खत्री पुत्र श्री सम्‍पतलाल खत्री, 451, रामदेव रोड़, एमपी कॉलोनी, पाली।

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री मनीष कुमार मीणा पुत्र श्री राधेश्‍याम मीणा, 36, गुलाब बाग, बस स्‍टेण्‍ड के पास, अलवर।

 

वर्ष

कक्षा

विद्यार्थी का नाम

2008

 

 

 

 

 

 

 

10वीं

श्री प्रशान्‍त वर्मा पुत्र श्री प्रभुदयाल वर्मा, वार्ड नं.7, मु.पो. ढोढसर, वाया गोविन्‍दगढ़, जिला जयपुर

10वीं

श्री सुनिल कुमार पुत्र श्री पांचूलाल, श्री हॉस्पिटल के सामने वाली गली, नेहरू नगर, बाड़मेर।

12वीं

कला वर्ग

श्री सुरेन्‍द्र कुमार पुत्र श्री गोविन्‍द राम पंवार, वार्ड नं.16, मण्‍डी घड़साना, श्रीगंगानगर।

12वीं

कला वर्ग

कुमारी पूजा मीणा पुत्री श्री कैलाश चन्‍द मीणा, गली नं.3, चौपड़ा फार्म, डडवाड़ा, कोटा जंक्‍शन, कोटा।

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

श्री गितेश खत्री पुत्र श्री राजकुमार खत्री, 117/124, थड़ी मार्केट, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, जयपुर।

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

दीपिका मीणा पुत्री श्री रामहेत मीणा, 316, गली नम्‍बर 2, शान्तिनगर, दुर्गापुरा रेल्‍वे स्‍टेशन के सामने, जयपुर।

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री अजय सिंह पुत्र श्री नवल सिंह, 6/23, मदीना कॉलोनी, (जाटव बस्‍ती), पुराना शहर, धौलपुर।

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री भवंर सिंह पुत्र श्री भीम सिंह मीणा, हिण्‍डौन रेल्‍वे फाटक के पास, पैट्रोल पम्‍प के सामने, सालोदा, गंगापुरसिंटी, सवाईमाधोपुर।

 

वर्ष

कक्षा

विद्यार्थी का नाम

2009

 

 

 

 

 

 

 

10वीं

श्री विराट मनु पुत्र श्री विनोद कुमार, आदर्श विद्या मंदिर सैकण्‍डरी स्‍कूल पैवेलियन के पीछे, सिरोही।

10वीं

श्री जितेन्‍द्र कुमार मीणा पुत्र श्री जगदीश प्रसाद मीणा, नवजीवन शिक्षण संस्‍थान सीनीयर सैकण्‍डरी स्‍कूल, ज्‍योति नगर, सीकर।

12वीं

कला वर्ग

श्री प्रमोद कुमार मीणा पुत्र श्री विकिल मीणा, राजवंश पब्लिक सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, टोंक फाटक प्रताप नगर-2, जयपुर।

12वीं

कला वर्ग

श्री सतीश कुमार पुत्र श्री कुरडाराम, विवेकानंद सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, इंडस्‍ट्रीयल एरिया, नीमकाथाना, जिला सीकर।

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

कुमारी रजनी मीणा पुत्री श्री भगवान सहाय मीणा, राजकीय कन्‍या सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, मालवीय नगर, जयपुर।

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

कुमारी सुमन सोनगरिया पुत्री श्री जगदीश सोनगरिया, आर.के. पब्लिक सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल,  शिवांची गेट, गड्डी, जोधपुर।

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री संजय मीणा पुत्र श्री हुकम चन्‍द मीणा, श्री आई.जी. विद्या मंदिर सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, बिलाड़ा, जोधपुर।  

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री गोविन्‍द कुमार पुत्र श्री नन्‍दुराम बैरवा, राजकीय सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, हलदीना, अलवर।  

 

वर्ष

कक्षा

विद्यार्थी का नाम

2010

 

 

 

 

 

 

 

10वीं

श्री विकास कुमार सुरेला पुत्र श्री रामनिवास सुरेला, आकाशदीप पब्लिक सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, नीमकाथाना, जिला सीकर।

10वीं

श्री अमित कुमार जोरावत पुत्र श्री दयालजीत मीणा, अर्थना पब्लिक सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, दौसा। 

12वीं

कला वर्ग

श्री सुनील कुमार मीणा पुत्र श्री नानू राम मीणा, राजकीय सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, राजगढ़, अलवर। 

12वीं

कला वर्ग

श्री कमलेश कुमार पुत्र श्री बाबूलाल, महाराजा सूरजमल सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, संगटेड़ा, कोटपूतली, जयपुर। 

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

श्री ताराचन्‍द पुत्र श्री चम्‍पाराम, शास्‍त्री पब्लिक सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, डी-11, हरि नगर, शास्‍त्री नगर, जयपुर। 

12वीं

वाणिज्‍य वर्ग

श्री हेमेन्‍द्र पंवार पुत्र श्री दीनदयाल पंवार, सैन्‍ट पॉल्‍स सीरियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, अलवर गेट, अजमेर। 

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री सुनिल कुमार कमुर पुत्र श्री पांचू लाल, मयूर नोबल एकेडमी सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, बाड़मेर।   

12वीं

विज्ञान वर्ग

श्री प्रहलाद दास पुत्र श्री छोटू दास, इण्डियन पब्लिक सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, जायल, नागौर।   

 

Go Top