BACK

चिरायु योजना - 2008

          इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की सहभागिता से राज्‍य में अधिक से अधिक वृद्ध आश्रमों का संचालन किया जाना है, जिसके अन्‍तर्गत जरूरतमंद वृद्धों को आवासीय, अनुवर्ती शिक्षा, मनोरंजनात्‍मक गतिविधियों के माध्‍यम से आत्‍म परितोष, स्‍वास्‍थ्‍य, पोषण एवं देखभाल की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।

          योजनान्‍तर्गत वृद्धाश्रम भवन निर्माण हेतु राज्‍य सरकार द्वारा पात्र संस्‍थाओं को सहायता प्रदान की जाती है। राज्‍य सरकार द्वारा अधिकतम 15 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जा सकेगी। स्‍वीकृत राशि का 70 प्रतिशत परियोजना स्‍वीकृति के समय एवं शेष 30 प्रतिशत वृद्धाश्रम भवन निर्माण कार्य छत स्‍तर पर पहुँचने पर स्‍वीकृत किया जा सकेगा। 

वृद्धाश्रम में प्रवेश :-

  • गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बी.पी.एल.) परिवारों के 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के पुरूष, व 55 वर्ष व उससे अधिक आयु की महिलाओं को वृद्धाश्रम में प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जावेगी।

  • गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली (बी.पी.एल.) सूची में पंजीकृत होने से वंचित वृद्धजन जो अन्‍यथा निर्धन, निराश्रित, असहाय हों, को भी वृद्धाश्रम में प्रवेश मिल सकेगा।

  • ऐसे वृद्धों के लिए राज्‍य सरकार द्वारा संस्‍था को प्रति वृद्धजन के लिए 675 रूपये प्रतिमाह (अधिकतम 25 वृद्धजनों हेतु) नगद सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

आवेदन कहॉं करें :-

निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के जिलाधिकारी को प्रस्‍तुत किया जायेगा।

योजनान्‍तर्गत वृद्धाश्रम भवन निर्माण हेतु स्‍वीकृत स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं की सूची

क्र.सं.

जिले का नाम

स्‍वयंसेवी संस्‍था का नाम

1

भीलवाड़ा

श्री गणेश उत्‍सव प्रबंध एवं सेवा समिति, सांगानेरी गेट, भीलवाड़ा

2

टोंक

परमार्थ सेवा समिति, सिन्‍धी कॉलोनी, कस्‍बा निवाई, तह; निवाई, जिला टोंक

3

भरतपुर

मां माधुरी बृजवारिस सेवा सदन, ''अपना घर'', बझेरा, अधने रोड़, भरतपुर (प्रथम यूनिट)

4

भरतपुर

मां माधुरी बृजवारिस सेवा सदन, ''अपना घर'', बझेरा, अधने रोड़, भरतपुर (प्रथम यूनिट)

5

बारां

आश्रय मानव कल्‍याण सेवा संस्‍थान, नाकोड़ा कॉलोनी, सहरोड़, तेल फैक्‍ट्री (अटरू) बारां

6

बीकानेर

प्रोग्रेसिव चिल्‍ड्रन स्‍कूल समिति, 2/26-27, मुक्‍ता प्रसाद नगर, बीकानेर

7

उदयपुर

वर्धमान महिला सेवा मंदिर, कॉलेज रोड़, कानोड़, उदयपुर

8

कोटा

महावीर इन्‍टरनेशनल, 363 सी, तलवंडी, कोटा

9

बून्‍दी

सुदामा सेवा संस्‍थान, गायत्री नगर, सिविल लाइन रोड़, बून्‍दी

10

श्रीगंगानगर

शहीद भगत सिंह मेमोरियल स्‍कूल समिति, ग्राम पतरोड़ा, तह. अनूपगढ़, जिला श्रीगंगानगर

11

अजमेर

जय अम्‍बे सेवा समिति, जवाहर लाल नेहरू चिकित्‍सालय के सामने, रेडक्रॉस भवन के पास, अजमेर

12

धौलपुर

एकलव्‍य विकास समिति, सैपऊ, धौलपुर द्वारा संतोष कौशिक, अम्‍बेडकर पार्क के सामने, मनियां, जिला धौलपुर

13

चित्‍तौड़गढ़

श्री सेवा संस्‍थान, निम्‍बाहेड़ा, जिला चित्‍तौड़गढ़

 

( विस्‍तृत नियमावली आवेदन प्रारूप )

BACK