नशामुक्ति हेतु संचालित कार्यक्रम राज्य सरकार की योजनान्तर्गत नशे की दुष्प्रवृत्ति को रोकने के लिए स्वयंसेवी संस्था '' संवेदना सेवा एवं रिसर्च फाउण्डेशन समिति, कोटा '' द्वारा कोटा, बारां एवं झालावाड़ जिलों में निजी सार्वजनिक सहभागिता के आधार पर नशामुक्ति के लिये कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा स्वयंसेवी संस्था को अनुदान स्वीकृत किया जाता है। स्वयंसेवी संस्था नशामुक्ति योजनान्तर्गत सर्वेक्षण का कार्य, सन्दर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन, ड्रग अवेयरनेस एवं काउन्सिलिंग तथा डायरेक्ट ऑब्ज़रवेशन थैरेपी आदि कार्यक्रम संचालित कर रही है। |