वृद्धाश्रम राज्य सरकार द्वारा वृद्ध व्यक्तियों के कल्याणार्थ एक वृद्धाश्रम का संचालन राजकीय छात्रावास, पुष्कर के भवन में किया जा रहा है तथा 6 वृद्धाश्रम स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित किये जा रहे हैं। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर में एक-एक एवं कोटा में 3 वृद्धाश्रम संचालित हैं। इन वृद्धाश्रमों की क्षमता 25-25 वृद्ध व्यक्तियों की है। इस प्रकार राज्य में निम्न 7 वृद्धाश्रम संचालित हैं :- राजकीय वृद्धाश्रम 1. राजकीय वृद्ध एवं अशक्त गृह, पुष्कर, अजमेर स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित वृद्धाश्रम 2. नारी चेतना समिति, बी-226, जनता कॉलोनी, जयपुर 3. जागृति मन्दिर समिति, 281, महावीर नगर-द्वितीय, कोटा 4. चौपड़ा पब्लिक शिक्षण संस्थान, गली नं.5, चौपड़ा फार्म कोटा जंक्शन, कोटा 5. पूजा संस्थान, गोराणा, तह. झाड़ोल (फलासिया), जिला उदयपुर 6. जय भीम वाल्मिकी समाज सुधार संस्थान, नत्थूसर गेट के बाहर, बीकानेर 7. भारत माता सेवा समिति, हरिओम नगर कच्ची बस्ती, पानी की टंकी के पास, वीर सावरकर नगर, कोटा इन वृद्धाश्रमों में वृद्ध व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन, आवास, वस्त्र, नाश्ता, पलंग, बिस्तर, चिकित्सा आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। वृद्धाश्रम संचालन नियम-2006 / आवेदन प्रारूप राजस्थान वृद्धावस्था योजना - 2013 वृद्धाश्रम स्थापना किए जाने के सम्बन्ध में आदेश डे-केयर सेन्टर (भक्त श्रवणकुमार कल्याण सेवा आश्रम) वृद्धावस्था में वृद्धजन अपने जीवन को उल्लासपूर्वक बिता सकें, इसके लिए विभाग द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से वर्ष 1997-98 से डे-केयर सेन्टर संचालित किये जा रहे हैं, जो अब भक्त श्रवण कुमार कल्याण सेवा आश्रम (डे-केयर सेन्टर) के नाम से संचालित हैं। इन केन्द्रों में प्रवेश हेतु 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरूष तथा 55 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं को प्रवेश दिया जाता है। इन केन्द्रों का उद्देश्य वृद्ध एवं अशक्त व्यक्तियों को उनके परिवार से जुड़े रहते हुए उनकी आवश्यकताओं जैसे चिकित्सा सेवा, प्रौढ़ शिक्षा, धार्मिक प्रवचन, वर्ष में दो बार धार्मिक स्थलों का भ्रमण आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही इन आश्रमों में नि:शुल्क चाय, अल्पाहार, पत्र-पत्रिकाएं व मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। |
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान राज्य भक्त श्रवण कुमार कल्याण सेवा आश्रम नियम, 2004 / आवेदन प्रारूप |
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||