BACK

वृद्धाश्रम

राज्‍य सरकार द्वारा वृद्ध व्‍यक्तियों के कल्‍याणार्थ एक वृद्धाश्रम का संचालन राजकीय छात्रावास, पुष्‍कर के भवन में किया जा रहा है तथा 6 वृद्धाश्रम स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के माध्‍यम से संचालित किये जा रहे हैं। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर में एक-एक एवं कोटा में 3 वृद्धाश्रम संचालित हैं। इन वृद्धाश्रमों की क्षमता 25-25 वृद्ध व्‍‍यक्तियों की है। इस प्रकार राज्‍य में निम्‍न 7 वृद्धाश्रम संचालित हैं :-

राजकीय वृद्धाश्रम

1.  राजकीय वृद्ध एवं अशक्त गृह, पुष्‍कर, अजमेर

स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के माध्‍यम से संचालित वृद्धाश्रम

2.  नारी चेतना समिति, बी-226, जनता कॉलोनी, जयपुर

3.  जागृति मन्दिर समिति, 281, महावीर नगर-द्वितीय, कोटा

4.  चौपड़ा पब्लिक शिक्षण संस्‍थान, गली नं.5, चौपड़ा फार्म कोटा जंक्‍शन, कोटा

5.  पूजा संस्‍थान, गोराणा, तह. झाड़ोल (फलासिया), जिला उदयपुर

6.  जय भीम वाल्मिकी समाज सुधार संस्‍थान, नत्‍थूसर गेट के बाहर, बीकानेर

7.  भारत माता सेवा समिति, हरिओम नगर कच्‍ची बस्‍ती, पानी की टंकी के पास, वीर सावरकर नगर, कोटा

इन वृद्धाश्रमों में वृद्ध व्‍यक्तियों को नि:शुल्‍क भोजन, आवास, वस्‍त्र, नाश्‍ता, पलंग, बिस्‍तर, चिकित्‍सा आदि सभी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाती हैं।

वृद्धाश्रम संचालन नियम-2006    /    आवेदन प्रारूप

राजस्‍थान वृद्धावस्‍था योजना - 2013

वृद्धाश्रम स्‍थापना किए जाने के सम्‍बन्‍ध में आदेश

डे-केयर सेन्‍टर (भक्त श्रवणकुमार कल्‍याण सेवा आश्रम)

वृद्धावस्‍था में वृद्धजन अपने जीवन को उल्‍लासपूर्वक बिता सकें, इसके लिए विभाग द्वारा स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के माध्‍यम से वर्ष 1997-98 से डे-केयर सेन्‍टर संचालित किये जा रहे हैं, जो अब भक्‍त श्रवण कुमार कल्‍याण सेवा आश्रम (डे-केयर सेन्‍टर) के नाम से संचालित हैं। इन केन्‍द्रों में प्रवेश हेतु 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरूष तथा 55 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं को प्रवेश दिया जाता है। इन केन्‍द्रों का उद्देश्‍य वृद्ध एवं अशक्‍त व्‍यक्तियों को उनके परिवार से जुड़े रहते हुए उनकी आवश्‍यकताओं जैसे चिकित्‍सा सेवा, प्रौढ़ शिक्षा, धार्मिक प्रवचन, वर्ष में दो बार धार्मिक स्‍थलों का भ्रमण आदि सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाती हैं। साथ ही इन आश्रमों में नि:शुल्‍क चाय, अल्‍पाहार, पत्र-पत्रिकाएं व मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाती हैं। 

क्र.सं.

जिला

 स्‍वयंसेवी संस्‍था का नाम व पता

1

जयपुर

1

आलोक प्रसार समिति, 1/23, मालवीय नगर, जयपुर

 

 

2

रोशनी जन चेतना महिला प्रशिक्षण संस्‍थान, 1466 जय भवन, सुभाष चौक, जयपुर

 

 

3

जनहित मानव विकास समिति, ए-93, हीदा की मोरी के बाहर, लक्ष्‍मीनारायणपुरी, खटीकान स्‍कूल के पास, जयपुर

 

 

4

इण्डियन जेरोन्‍टोलोजिकल एसोसिएशन, सी-207, मनुमार्ग, तिलक नगर, जयपुर

 

 

5

अनुभव शैक्षिक प्रशिक्षण सांस्‍कृति एवं सामा. विकास संस्‍थान, 64, डिफेन्‍स कॉलोनी, सुग्रीव मार्ग, वैशाली नगर, जयपुर

2

दौसा

6

सोशियल डवलपमेंट सोसायटी, खटीकान मौहल्‍ला, वार्ड नं.10, दौसा

3

झुन्‍झुनू

7

नीलम महिला एवं बाल कल्‍याण समिति, मौहल्‍ला खटीकान वार्ड नं. 15, उदयपुरवाटी, जिला झुन्‍झुनू

4

श्रीगंगानगर

8

यौवन संस्‍थान, 3/ 25, हाउसिंग बोर्ड, श्रीगंगानगर

5

हनुमानगढ़

9

महिला कल्‍याण समिति, वार्ड नं. 16, रावतसर, जिला हनुमानगढ़

6

कोटा

10

राजस्‍थान अनुसूचित जाति महिला एवं शिशु विकास समिति, नगर परिषद कॉलोनी के पास, छावनी, कोटा

 

 

11

एकेडमी ऑफ एज्‍यूकेशनल सोसायटी (औंस), कोटा

 

 

12

भारतीय नवयुवक विकास समिति, ममता क्लिनिक नगर निगम कॉलोनी के पास, कोटा

 

 

13

युक्‍ता जन कल्‍याण समिति, कोटा, 3/ 68 गणेश तालाब, कोटा

 

 

14

भारत माता सेवा समिति,  हरिओम नगर, कच्‍ची बस्‍ती, पानी की टंकी के पास, वीर सावरकर नगर, कोटा

7

बारां

15

केशव जन कल्‍याण समिति, 1 जे 29, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बारां

 

 

16

आश्रम मानव कल्‍याण सेवा संस्‍थान, नाकोडा कॉलोनी, सहरोड़, तेल फैक्‍ट्री (अटरू) बारां

 

 

17

युवा विकास संस्‍था, किशनगंज, बारां

 

 

18

कबीर सेवा संस्‍थान, मुसई गुजरान, तह. अटरू, जिला बारां

 

 

19

जय हनुमान सेवा संस्‍थान, रामपुरिया, तह. अटरू, जिला बारां

8

बून्‍दी

20

नारायण सेवा विकास संस्‍थान, भैंरूगेट बालचन्‍द पाड़ा, बून्‍दी

 

 

21

आदर्श सरस्‍वती महिला कल्‍याण प्रशिक्षण समिति, ब्रह्मपुरी, बून्‍दी

 

 

22

स्म्बिल संस्‍थान, के-6, ज्‍योतिनगर, चांदना भाखर, सोमानी कॉलेज रोड़, जोधपुर

9

जालौर

23

हनुमान सेवा समिति, लालपोल के अन्‍दर, जालौर

10

राजसमन्‍द

24

सरगम कला परिषद, कोणार्क 11 रामपुरा,  नाथद्वारा, जिला राजसमन्‍द

11

उदयपुर

25

पूजा संस्‍थान, गौराणा, झाड़ोल, जिला उदयपुर

12

डूंगरपुर

26

महिला ग्रामीण एवं तकनीकी प्रशिक्षण संस्‍थान, नर्सिंगपुरा जैन समाज का नौहरा घाटी, डूंगरपुर

13

प्रतापगढ़

27

बहुउद्देशीय आरोग्‍य सेवा समिति, मोदी भवन, कुम्‍भा नगर, जिला प्रतापगढ़

 

 

28

श्री जनजीवन कल्‍याण संस्‍थान, कातवान, मौ. नगर, भरतपुर

14

जैसलमेर

29

मरू क्षेत्रीय विकास समिति, स्‍कूल के पीछे, डाबला, जैसलमेर

राजस्‍थान राज्‍य भक्‍त श्रवण कुमार कल्‍याण सेवा आश्रम नियम, 2004 आवेदन प्रारूप

BACK