|
|
|
You are here: Home / About US
|
Profile :-भूमण्डलीकरण
अर्थव्यवस्था के विस्तार होने तथा संयुक्त परिवार के विघटन से समाज में एकाकी
परिवार प्रवृत्ति को बढावा मिला जिसका सामाजिक ताने बाने के सुव्यवस्थित ढांचे जिसमें
परिवार के मुखिया को जो सम्मानजनक स्थान था, वह
कम होता गया, आम
नागरिक की औसत आयु में भी पहले की अपेक्षा वृद्धि होने से एक काफी बडा हिस्सा
वरिष्ठ नागरिकों का है, जिनके
लिए शक्ति संवर्धन करना तथा उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना मुख्य उद्देश्य भावी
समाज के बेहतर निर्माण एवं कल्याण के लिए न केवल आवश्यक है बल्कि समय की मांग भी
है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा उनमें विश्वास
कायम करने की दृष्टि से राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड का गठन किया गया
है। इसका लक्ष्य वरिष्ठ नागरिकों की सृजनात्मक प्रतिभाओं का उपयोग करके सरकार गैर
सरकारी संगठनों तथा समुदाय की क्षमताओं के निर्माण में जगरूकता पैदा करना एवं
सहायता प्रदान करना वयोवृद्धों के प्रति बच्चों और युवाओं को संवेदनशील बनाना, वयोवृद्वों
की विशेष देखभाल करने और अपने अधिकारों एवं हितों के संरक्षण योग्य बनाने के उद्देश्य से स्वयंसेवी
समूहों में गठित होने की की प्रेरण देना तथा व्यवस्था करना है।
Mission/vision Statement :- समाज
के वयोवृद्व जो अपने जीवन के व्यतीत हुए समय में सक्रिय रहकर अपने उद्देश्यों
एवं लक्ष्यों की ओर निरन्तर प्रयासों के साथ लगे रहें तथा राष्ट्र एवं परिवार
निर्माण में सृजनात्मक सोच की भावना के साथ जिन्होंने60
वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, इस कार्यक्रम के केन्द्र में होगें। वयोवृद्धों के
जीवन की अपूर्णता कम करने, गुणवत्ता में वृद्वि करने की दृष्टि से परिवार व समुदाय
के लिए लक्षित व्यापक हस्तक्षेपों की ओर ध्यान रखते हुए वृद्वों के वैद्यानिक
अधिकारों को समाज में सुदृढ बनाते हुए ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास करना जिसमें
वृद्व व्यक्ति अपने जीवन के उत्तरार्ध में शांति व
सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।
|
|
|
|